पलामू, दिसम्बर 8 -- सतबरवा। पलामू जिले के मुरमा गांव के चेन संख्या 18 के पास नहर टूट जाने के बाद मलय नदी में पानी बहने से ठंड के दिनों में ग्रामीणों की आवाजाही तथा पानी से होकर गुजरने के दौरान परेशानी बढ़ गई है। ठंड के वजह से लोग बीमार भी होने लगे है। ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों को हो रही है। सतबरवा के नीचे मलय नदी पर छलका पुलिया से ऊपर पानी बह रहा है। इस पुलिया से दर्जनों गांवों के लोगों का मुख्य सड़क है। मनरेगा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार भुईया ने बताया कि स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे छलका पर बह रहे एक दो फीट पानी में गुजरते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...