मुंगेर, नवम्बर 29 -- धरहरा, एक संवाददाता। जसीडीह-बंगलवा मुख्य मार्ग पर महगामा के पास सड़क की जर्जर हालत ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लगभग चार वर्ष पूर्व बनाई गई थी और एक वर्ष पहले इसकी मरम्मत भी कराई गई, लेकिन इसके बावजूद सड़क फिर टूटकर गड्ढों में बदल गई है। हालत यह है कि जलजमाव और मिट्टी धंसान से पूरा मार्ग खतरे का केंद्र बन गया है। ग्रामीण उत्तम कुमार, अजय कुमार, कंपनी यादव और जेठु यादव का कहना है कि मरम्मत के बाद उम्मीद थी कि सड़क कुछ वर्षों तक सही रहेगी, लेकिन केवल कुछ महीनों में ही निर्माण गुणवत्ता की पोल खुल गई। सड़क पर जगह-जगह हुए बड़े गड्ढों में पानी भर रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब सड़क की मरम्मत की गई थी, तब भी कई लोगों ने उसके कार्य की गुणवत्ता ...