प्रयागराज, मई 2 -- रेलवे ने मुम्बई, अहमदाबाद और दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। ट्रेन नंबर 01031/32 लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा लोकमान्य तिलक एक मई को लोकमान्य तिलक से चली। तीन मई को ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होते हुए छपरा पहुंचेगी। वहां से चार मई को मुम्बई के लिए संचालित होगी। रात सवा नौ बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 09407/08 अहमदाबाद दानापुर विशेष साप्ताहिक गाड़ी अहमदाबाद से छह मई से संचालित होगी। यह ट्रेन 17 जून तक कुल सात फेरे लगाएगी। दानापुर से सात मई से 18 जून तक संचालित होगी। साप्ताहिक विशेष ट्रेन छिवकी होकर चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01405/06 कोल्हापुर कटिहार का चार फेरा बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन अब 27 मई तक संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...