शाहजहांपुर, नवम्बर 19 -- फोटो :67 प्रथम मैच में एस एस कॉलेज (शिक्षणेत्तर संवर्ग) की टीम रही विजेता फिट इंडिया अभियान के तहत स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा आरंभ की गई मुमुक्षु क्रिकेट लीग का शुभारंभ मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कॉलेज के प्लेग्राउंड पर किया। शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उनका उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रथम मैच के आरंभ हेतु दोनों टीमों के मध्य टॉस करवाया। लीग का पहला मैच स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम तथा स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के शिक्षणेत्तर संवर्ग की टीम के मध्य हुआ। टॉस एस एस कॉलेज की शिक्षणेत्तर टीम ने जीता एवं इस आधार पर इस टीम ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। मैच के दौरान दोनों ही टीमों...