बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के सेमरा पूरे प्रसाद गांव में मुफ्त में बच्चों के खाने वाला सामान मांगने को लेकर विवाद हो गया। मारपीट में तीन लोगों को चोटें आई हैं। तहरीर में इसी गांव के रामकरन ने बताया है कि वह ठेले से गांव-गांव जाकर मूंगफली, नल्ली आदि सामान बेचता है। आरोप है कि वह सामान बेचने पास पहुंचा था, तभी एक व्यक्ति ने नशे की हालात में उससे बिना पैसे के सामान मांगने लगा। मना करने पर ठेले को उलट दिया, जिससे काफी नुकसान हो गया। मना करने पर मारापीटा। जब पत्नी व उलाहना देने गए तो आरोपी के परिजनों ने मिलकर उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर पर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...