बोकारो, नवम्बर 7 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में शुक्रवार को एक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में झारखंड के अलावे बिहार और बंगाल क्षेत्र से आये 13 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय चौधुरी ने सफलता पूर्वक करके आई ओ एल का प्रत्यारोपण किया। इसके पूर्व निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई महासती व स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर की। शिविर के दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए सभी नेत्र रोगियों को संस्था की ओर से निशुल्क ऑपरेशन के अलावे दवा, भोजन और काला चश्मा भी उपलब्ध कराया गया तथा अस्पताल से नेत्र रोगियों को शनिवार को छुट्टी देते समय एक महीने की दवा भी निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

ह...