देहरादून, जुलाई 27 -- काम की खबर देहरादून। दून सिख वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दून क्लब में हुई। इसमें सोसायटी का 44वां निशुल्क नेत्र शिविर 14 सितंबर से 21 सितंबर तक लगाने का फैसला किया गया। सरदार अमरजीत सिंह ओबरॉय संयोजक एवं सरदार इंदरजीत सिंह सह संयोजक मनोनीत किए गए। महिला सदस्यों ने हरियाली तीज के पंजाबी लोक गीत गा कर उत्सव का आनन्द लिया। सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा ने बताया कि 14 सिंतबर को डोईवाला एवं 16 एवं 17 सितंबर को गुरु नानक निवास, सुभाष रोड में नेत्रों की जांच श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी। काला, सफ़ेद मोतियाबिंद एवं पुतली प्रत्यारोपण के ऑपरेशन भी मुफ्त होंगे। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह, अध्यक्ष जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, उपाध्यक्ष, सहसचिव एवं अन...