कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से कारीगर, शिल्पकारों को प्रशिक्षण के बाद मिलने वाला मुफ्त टूल किट सोमवार रात पिकअप में लदवाकर बाहर भेज दिया गया था। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो हड़कंप मचा। इस मामले में डीएम व सीडीओ ने सख्त रुख अपनाया है। वहीं जीएम डीआईसी ने इसके लिए कनिष्ठ सहायक से जवाब तलब किया है। जिला मुख्यालय में समदा नहर रोड पर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र संचालित है। सोमवार की देर रात यहां से पिकअप में प्रशिक्षित कारीगर व शिल्पकारों को मुफ्त मिलने वाला टूल किट बाहर भेजवा दिया गया था। इसका वीडियो वायरल हुआ। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वीडियो को लेकर सीधा आरोप लगा कि मुफ्त टूल किट को ब...