पटना, अगस्त 26 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नौ से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को मुफ्त एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीका लगाया जा रहा है। अब तक एक लाख 90 हजार 744 बालिकाओं को यह टीका मुफ्त लगाया जा चुका है। श्री पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां सरकार द्वारा मुफ्त एचपीवी टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। यह टीका प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपलब्ध है। इस योजना पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से खर्च किया जा रहा है। महिलाओं को होने वाले कुल कैंसर में से 17 प्रतिशत मामले सर्वाइकल कैंसर के होते हैं, जिनसे बचाव के लिए यह टीका अत्यंत प्रभावी है। कैबिनेट स्वीकृति के बाद त्वरित गति से टीकाकरण की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया। बिहा...