दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। इनर व्हील क्लब, दरभंगा की ओर से कादिराबाद में छह दिवसीय मुफ्त एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति आज की तेज रफ्तार जीवनशैली में अत्यंत लाभकारी है। इनसे न केवल लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं बल्कि दवाइयों पर निर्भरता भी कम हो सकती है। शिविर में लोगों को एक्यूप्रेशर, सुजोक, वाइब्रेशन और मैग्नेट थेरेपी जैसी पद्धतियों से उपचार की सुविधा दी जाएगी। यह विशेषज्ञ टीम डॉ. राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान, हनुमानगढ़ (राजस्थान) से विशेष रूप से आई है। क्लब की अध्यक्ष डॉ. उषा झा ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से मधुमेह, रक्तचाप, थायरॉयड, माइग्रेन और जोड़ों के दर्द जैसी बीमारियों के ल...