दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। शहर के लालबाग स्थित लक्ष्मेश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय के सभागार में रविवार को शहर के बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। इसमें मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सौजन्य से मिथिला के गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग संस्थान खोलने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मिथिला राज्य संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी के पूर्व निदेशक डॉ. प्रेम मोहन मिश्र थे। बैठक में डॉ. प्रेम मोहन मिश्र, डॉ. राम मोहन झा, कृष्ण मुरारी आचार्य, अधिवक्ता मनीष रंजन झा एवं ललित किशोर दुबे ने मां श्यामा भक्त परिवार, दरभंगा के अध्यक्ष पं. महेश कांत झा को हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने न्यास के सचिव सह डीएम से आग्रह किया है कि मिथिला के गरीब छात्र-छात...