बरेली, दिसम्बर 9 -- साइबर ठग ने कॉल करके इज्जतनगर के व्यक्ति को लगाया चूना पीड़ित ने थाना इज्जतनगर में दर्ज कराई साइबर ठगी की रिपोर्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। आईफोन समेत अन्य गिफ्ट के लालच में फंसे व्यक्ति से साइबर ठगों ने करीब एक लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगरिया परीक्षित निवासी महेश कुमार शर्मा का कहना है कि छह दिसंबर की शाम एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि वह रोहिणी, दिल्ली स्थित जेजे कम्युनिकेशन से मनीष जैन बोल रहा है। उन्होंने ऑनलाइन एक ऑफर जीता है, जिसमें आईफोन, गोल्डन घड़ी, हेडफोन और जेजे बैग शामिल है। फिर उसने रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 1520 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद ठग ने 74138 रुपये का बिल व्हाट्सएप पर भेजा और इंश्योरेंस फीस के नाम पर 6446 रुपये जमा कराए। यह रकम गल...