सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के खैरनटोली मोजाहिद मुहल्ला में 26 नवम्बर को इस्लाहे मायशरा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष मो वसीम और सचिव मो अलाउददीन खान ने संयुक्त रुप से बताया कि कांफ्रेंस में मुंबई महाराष्ट्र से मुफ्ती सलमान रजा अजहरी उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में बंगलुरु कर्नाटक से मौलाना इलियास कादरी, यूपी के शायर मो अली फैजी, ताहिर रजा, अमजद रजा की उपस्थिति होगी। वहीं मंच संचालन की जिम्मेवारी कोलकाता के कफिल अंबर संभालेगें। आयोजन समिति ने सभी लोगों से इस्लाहे मायशरा कांफ्रेंस में भाग लेने की अपील की है। बताया गया कि कार्यक्रम 26 नवम्बर की रात आठ बजे से शुरु होगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...