रामपुर, अगस्त 10 -- शहर जामा मस्जिद के इमाम रहे एवं मुफ्ती-ए-आजम मुफ्ती महबूब अली ने मदरसा जामे-उल-उलूम फुरकानिया के मुफ्ती व मौलाना मकसूद फुरकानी को मुफ्ती-ए-शहर बनाया है। मौलाना मुफ्ती महबूब अली ने अपनी बीमारी के चलते कुछ दिन पूर्व ही रामपुर शहर जामा मस्जिद का इमाम मौलाना मोहम्मद नासिर खां और नायब मुफ्ती मारिफ उल्लाह खां को बनाया था। अब शहर जामा मस्जिद के इमाम एवं मुफ्ती-ए-आजम महबूब अली ने मदरसा जामे-उल-उलूम फुरकानिया के मौलाना मकसूद फुरकानी को मुफ्ती-ए-शहर बनाया है। मुफ्ती मकसूद फुरकानी मुफ्ती-ए-आजम के खास शागिर्द और उनके मुरीद व खलीफा भी हैं। वह माठखेड़ा क्षेत्र के गांव अहमदनगर के रहने वाले हैं और पच्चीस साल से मदरसा जामे-उल-उलूम फुरकानिया में दीनी तालीम सिखाते हैं और मुफ्ती महबूब अली साहब की निगरानी में फतवा लिखते रहें है और दीनी और क...