मुख्य संवाददाता, नवम्बर 17 -- ताजनगरी आगरा के सदर बाजार के एक होटल में 18 दिन से दो लोग मुफ्त में रुके थे। उनमें से एक खुद को विधायक बताकर रौब गांठता था। होटल के कर्मचारियों को धमकाता था। उसकी गाड़ी पर सांसद लिखा हुआ था। शनिवार को सदर थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह फर्जी विधायक है। होटल संचालक की तहरीर पर सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आगरा पुलिस ने दोनों को शांतिभंग में जेल भेज दिया।। दोनों आरोपियों को एसीपी कोर्ट में पेश किया गया था। एसीपी ने दोनों का रिमांड स्वीकृत कर जेल भेज दिया। कई दिनों से दबंग कारोबारियों को विधायक बन धमका रहा था। पवन होटल के मालिक पवन गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को विनोद कुमार खटीक और मनोज कुमार को पकड़ा था। उनके पास से एक गाड़ी मिली थी। जिस पर सांसद लिखा था। 29 अक्तू...