सीवान, दिसम्बर 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना परिसर में गुरुवार को एसपी विक्रम सिहाग ने जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम जनता भी मौजूद रही। सभी से अपील की गयी कि मौजूदा समय में क्राइम कंट्रोल व पुलिसिंग को लेकर अपना फीडबैग साझा करें। साथ ही ऐसे भी लोग अपनी बात रख सकते हैं जो किसी कांड से तालुल्क रखते हैं और इसमें प्रगति दिखाई नहीं दे रही हो। इन सभी बिन्दुओं को गंभीरता से लेकर पुलिस काम करेगी और लोगों को यह भरोसा दिला रही है कि वह आम लोगों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। एसपी ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर पुलिस अधीक्षक जिले के सभी थाना परिसर में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व आम जनता से फीडबैक लिया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को मुफस...