चाईबासा, मार्च 19 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा। जेल जाने वालों में तांतनगर के कोकचो निवासी विजय कालूंडिया उर्फ जोलेन, मुफस्सिल थाना के तांमबो चौक निवासी रमेश दोराइबुरू और चरण बोदरा शामिल है। सभी के खिलाफ मुफस्सिल थाना के भुता गांव निवासी अविनाश सुंडी के बयान पर 17 मार्च 2025 को मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में बताया गया है कि अविनाश 17 मार्च को दोपहर 3:30 बजे गितिलपी से साइकिल से पताहातु गांव जा रहा था। रास्ते में महुलसाइ के पास पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगा। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से तीनों बाइक समेत गिर पड़े। इसके बाद अविनाश शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और तीनों को पकड़ लिय...