चाईबासा, नवम्बर 5 -- चाईबासा। युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने के आरोपी को मुफस्सिल थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी अर्जुन महतो खरसावां थाना क्षेत्र के बुरूडीह गांव का रहनेवाला है। पीड़िता के बयान पर 3 नवंबर 2025 को मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है। थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को घर से गिरफ्तार लिया। दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच आरोपी ने बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, जब वह गर्भवती होने पर शादी करने का दवाब दिया तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह थाना में केस दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...