पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के आसाम चौराहा निवासी गुड्डू पुत्र रामजीमल थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह पहले असम चौराहे पर स्थित चौहान सरिया सीमेंट की दुकान पर काम करता था। आठ दिन पूर्व उसने दुकान पर काम छोड़ दिया है। एक दिसंबर को शाम छह बजे वह दुकान पर 200 का नोट खुलवाने गया था। इस दौरान दुकान पर कार्यरत मुनीम ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। उसको जमीन पर पटक दिया। जिससे वह घायल हो गया। जब उसके छोटे पुत्र अनुज ने उसको बचाना चाहा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। दुकान में लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...