हापुड़, अगस्त 18 -- सेवा भारती द्वारा 11 वर्षों से साप्ताहिक श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन कर रही है। जिसमें श्रद्धालु बढ़ चढ़कर भाग लेकर पाठ पढ़ते है। रविवार को मोहल्ला कृष्ण गंज में पाठ का आयोजन किया गया। कथाव्यास रामकेश सिंह ने कहा कि भरत को राजसिंहासन से विरत जानकर मुनि वशिष्ठ ने उन्हें राजधर्म समझाया और अयोध्या के राजसिंहासन पर बैठने के लिए कहा था, तब भरत ने कहा मुझे आपका आदेश स्वीकार है, परन्तु पहले मैं भैया राम और माता सीता के दर्शन के लिए जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भरत के वचन सुनकर सभी ने हां कर दी और सभी वन चलने की तैयारी करने लगे। जिसके बाद भरत वन में चले गए। इस मौके पर अखिलेश मित्तल, सुधीर गोयल, धर्मेंद्र मित्तल, सुनीता मित्तल, हरीश गोयल, नवनीत, अशोक, शिवकुमार, अशोक मित्तल, सतीश मित्तल, सुनील आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...