रिषिकेष, नवम्बर 6 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने दर्शन महाविद्यालय के समीप विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें पांच कुंतल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया। पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से दो नवंबर से नौ नवंबर तक उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती और सफाई निरीक्षक कमल चौहान के नेतृत्व में पालिका की टीम, दर्शन महाविद्यालय के छात्र, रामझूला रेहड़ी यूनियन के सदस्य दर्शन महाविद्यालय के समीप ब्लैक स्पॉट में एकत्र हुए। यहां सभी ने संयुक्त रूप से वृहद स्तर पर सूखे कूड़े के विरुद्ध विशेष स्वच्...