गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। जालसाज ने युवक को क्रिप्टो करेंसी में भारी रिटर्न का लालच देकर 11 लाख 22 हजार 380 रुपये ऐंठ लिए। जालसाजों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए पीड़ित से संपर्क साधा और एक आकर्षक निवेश योजना का झांसा देकर इस बड़ी ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-पांच निवासी 56 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जालसाजों ने सबसे पहले फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया। उन्होंने खुद को एक प्रतिष्ठित क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट फर्म का प्रतिनिधि बताया और एक ऐसी योजना प्रस्तुत की जिसमें कम समय में दोगुने मुनाफे का वादा किया गया था। जालसाजों ने निवेश के लिए एक विशेष क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म या वॉलेट का लिंक दिया, जो देखने में ...