बस्ती, जून 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुनाफे का लालच देकर पांच लाख 78 हजार 347 रुपये के फ्राड का मामला सामने आया है। पैसा निकालने का प्रयास करने पर फ्राड की जानकारी पीड़ित को हुई। इसके बाद उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर इसकी शिकायत की। एसपी अभिनंदन के आदेश पर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर बताया है कि एक एप के माध्यम से मुनाफा कमाने के लिए निवेश का ऑफर मिला। उन्होंने इस एप के माध्यम से निवेश शुरू कर दिया। मुनाफा बढ़ने के साथ ही निवेश भी बढ़ता गया। उन्होंने पांच लाख 78 हजार 347 रुपये निवेश कर डाले। जब पैसा निकालने का प्रयास किया तो फ्राड की जानकारी हुई। साइबर क्राइम थाना के प्रभारी विकास यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की ध...