फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर ठगों ने एक युवक को घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर टास्क पूरा करने के जाल में फंसा कर उससे एक लाख 59 हजार रुपये ठग लिए। घटना 3 सितंबर से लेकर 5 सितंबर तक के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-77 निवासी अनुराग भट्ट ने बताया कि उसके मोबाइल पर उसे घर बैठे पैसा कमाने का मैसेज मिला। उसने हा बोल दिया और मोबाइल फोन पर आए लिंक को खोलकर टेलीग्राम से जुड़ गया। उसके बाद उसे टॉस्क मिलने से शुरू हो गए। कुछ समय तो उसे पैसे मिलते नजर आए लेकिन साइबर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसा कर एक लाख 58 हजार 700 रुपये ठग लिए। अब उसके पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं। वहीं, पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगी करने के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाने के आरोप में यूपी के सुल्तानपुर निवासी अ...