मुजफ्फर नगर, मई 10 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी की एक युवती से मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने 1.93 लाख रुपए ठग लिए।तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी अंशिका निर्वाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके व्हाट्सएप पर टेलीग्राम का लिंक आया। लिंक क्लिक किया तो टेलीग्राम का पेज खुल गया, जिसमें कुछ टास्क आये। उन्हें पूरा करके मुनाफे का लालच दिया गया। उसके बाद में वह अथिरा सिंह के संपर्क में आई। अथिरा सिंह ने पूंजी निवेश में लाभ का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। एक-एक कर उससे 1.93 लाख रूपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। जब उसे इस ठगी का अहसास हुआ। उसने मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

हि...