फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने अलग-अलग समय पर शहर के दो लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर 50 लाख 91 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बुधवार को पीड़ितों की शिकायत पर मामले दर्ज किए हैंRs. साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 निवासी व्यक्ति से 39 लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली। गत वर्ष नवंबर माह में पीड़ित के व्हाट्सऐप पर आरुषि माथुर नामक युवती का मैसेज आया था। इसमें शेयर बाजार में निवेश कर लाखों रुपये कमाने की जानकारी दी हुई थी। युवती ने अपने आपको शेयर बाजार के विशेषज्ञ प्रोफेसर अनुराग बंसल की सहायिका बताया था। इस तरह उन्होंने पीड़ित को अपने जाल में फंसा कर ऐप डाउनलोड करवा लिया। इस तरह आरोपियों के कहने पर पीड़ित ने शुरुआत में 34 लाख 43 हजार रुपये जमा कर दिए। ...