फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने शहर के तीन लोगों को टेलीग्राम टास्क और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 42 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। पुलिस ने रविवार को तीनों पीड़ितों की शिकायत पर मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक, सैनिक कॉलोनी निवासी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त को उसके पास एक व्हाट्सऐप कॉल आई थी। फोन करनेवाले शख्स ने उससे निवेश करने का झांसा दिया था। उन्हें बताया गया था कि निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। पीड़ित जब तैयार हुआ तो उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया था। इस पर उन्होंने उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में 17 अगस्त से लेकर 9 अक्तूबर के बीच 14 लाख 68 हजार 636 रुपये जमा कर दिए थे। जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो वे और रुपये ...