फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद। शेयर बाजार में कम निवेश पर अधिक मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति से करीब 33 लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित एनआईटी क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप संदेश आया, जिसमें शेयर और आईपीओ में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। संदेश में दिए लिंक पर क्लिक करने पर वे 25 जून को एक ग्रुप से जुड़ गए। वहां आरोपियों ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताकर योजनाओं की जानकारी दी और मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया। शिकायतकर्ता आरोपियों के झांसे में आकर 3 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 20 बार में कुल 33.80 लाख रुपये निवेश कर चुके थे। ...