गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- ठगों ने चार खातों में ठगों ने रकम ट्रांसफर कराई पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले एक व्यक्ति को क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर 31.25 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजनगर एक्सटेंशन के आशियाना पॉम कोर्ट सोसाइटी में रहने वाले दीपक गुप्ता ने बताया कि 24 नवंबर को उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह अनीश मैथ्यू अंकल बोल रहे हैं और क्रिप्टो करेंसी के अधिकृत डीलर और स्टॉक ब्रोकर हैं। बताया कि वह क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग में कम निवेश कर मोटा मुनाफा करवा सकते हैं। साथ ही 15 हजार रुपये निवेश करने पर एक करोड़ रुपये की कमाई कराने तक की बात कही। फिर उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए भेज...