फरीदाबाद, दिसम्बर 12 -- बल्लभगढ़। साइबर अपराधी ने एक युवक के क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलने के नाम पर उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उन्होंने उसके क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव निवासी अनमोल शर्मा का कहना है कि 11 नवंबर को उसके पास एक महिला का फोन आया। उसने उसे अपने आप को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया। महिला ने कहा कि उसके इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ऑफर मिल रहा है और उस पर रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे। जिस पर उसने सहमति जता दी और महिला ने उससे क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी दे दी। आरोपी ने क्रेडिट कॉर्ड से 25782 ठग लिए। पुलिस ने पीडि्त के बयान पर मामला दर्ज लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...