गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफार्म के माध्यम से रकम ट्रांसफर कराई शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर और क्रिप्टो ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर इंदिरापुरम निवासी एक व्यक्ति से 13 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस जांच कर रही है। इंदिरापुरम के वैभव खंड में रहने वाले संतोष राज ने बताया कि पांच सितंबर 2025 को उनके फेसबुक अकाउंट पर मीरा कपूर नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने शुरुआत में कई बार इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बार-बार रिक्वेस्ट आने पर उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद चैटिंग शुरू हुई। युवती ने खुद को बेंगलुरु निवासी बताते हुए कहा कि वह टेक्सटाइल मैन्युफेक्चरिंग का कारोबार करती है। उसने यह भी दावा किया कि वह पहले न्यूयॉर्क में रहती थी और हार्वर्ड यूनिवर...