गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- खोड़ा कॉलोनी निवासी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति से साढ़े 30 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर पीड़ित को जाल में फंसाया और मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खोड़ा कॉलोनी के भारत नगर में रहने वाले बाल किशन शर्मा ने साइबर थाने में दी शिकायत में कहा कि एक अज्ञात नंबर के जरिये उन्हें इंडिया प्रो ट्रेडर्स-56 नामक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद डॉ. जितेंद्र बहादुर नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और बताया कि वह अल्फा अलायंस नामक कंपनी में कार्यरत है, जो एक ट्रेडिंग ऐप के म...