गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- फर्जी निवेश प्लेटफार्म के जरिये धोखाधड़ी की शिकायत पर जांच कर रही साइबर थाना पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर इंदिरापुरम निवासी व्यक्ति से सवा 44 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। इंदिरापुरम के नीतिखंड-एक में रहने वाले राजीव नयन दुबे ने बताया कि बीते अक्तूबर माह में नव्या विश्वकर्मा नाम की एक महिला ने उनसे संपर्क किया। खुद को बेंगलुरु से बताने वाली नव्या ने बताया कि वह ज्वेलरी ब्रांड की मालकिन है और लंदन में शिफ्ट हो गई है। इसके बाद वह व्हाट्सऐप पर चैट करने लगी और उन्हें इंट्रा ग्लोबल लिमिटेड नामक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर फॉरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित किया। राजीव नयन दुबे के मुताबिक नव्या विश्वकर्मा ने उन्हें टेली...