शामली, जून 3 -- मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये ठगने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला खैलकलां निवासी खुर्शीद ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व गोगवान निवासी सरवर अपने साथी प्रवीण कुमार कटारिया निवासी रेलवे कॉलोनी पानीपत, समीर उर्फ डॉ. समयदीन निवासी गांव गवालडा थाना इसराना पानीपत उसके घर आए तथा प्रवीण कुमार को ट्रैडिंग कंपनी का डायरेक्टर बताते हुए दो वर्ष में रकम चार-पांच गुना करने का झांसा दिया। उसने आरोपियों के झांसे में आकर पांच लाख 30 हजार रुपये नकद दे दिए तथा उसके पडोसी सरफराज ने भी दो लाख 60 हजार रुपये दे दिए। लेकिन बाद में कोई मुनाफा नहीं आया। उसने सरवर से अपने पैसों की मांग की, तो आरोपियों ने साफ इंकार कर दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुर...