लखनऊ, जुलाई 3 -- शेयर ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया - साइबर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर ट्रेडिंग में निवेश और अधिक मुनाफे का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने व्यवसायी सुमित टंडन से 10.50 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर सुमित को पहले ग्रुप से जोड़ा और फिर निवेश के नाम पर रुपये लगवाकर ठगी की। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक सुमित के पास व्हाट्सएप पर आयरन इंटरनेशनल ग्रुप पर ट्रेडिंग का एक मैसेज आया। संपर्क करने पर युवती ने बात की उसने खुद को नेहा गुप्ता बताया। निवेश में तीन से चार गुना मुनाफे का झांसा दिया। सुमित ने सात बार में 10.50 लाख रुपये का निवेश किया। शेयर बढ़ोतरी होने पर मुनाफे को जोड़कर 60 लाख रुपये दिखा रहा है। इसके बाद निकालने क...