बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। एसआईआर के दौरान जिले में अभी तक 19,01,332 मतदाताओं के गणना प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं। जिले के 8110 मतदाता खोजने से नहीं मिल रहे हैं। जिन बूथों पर 200 से अधिक मतदाता ट्रेस नहीं हो रहे हैं, वहां मुनादी करवाकर उनकी खोज की जा रही है। शुक्रवार शाम तक जिले के 34,05,820 मतदाताओं के सापेक्ष 19,01,332 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया। अभी 15,04,488 मतदाताओं के फॉर्म अपलोड होना बाकी हैं। जिले के 8110 मतदाता खोजने से नहीं मिल रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि ऐसे बूथ जहां 200 से अधिक मतदाता ट्रेस नहीं हो रहे हैं, वहां इन मतदाताओं की सूची बनाई गई है। गांव-मोहल्लों में मुनादी करवाकर इनकी खोज की जा रही है। शुक्रवार को उन्होंने एसडीएम सदर प्रमोद कुमार के साथ डोहरा गांव की...