पिथौरागढ़, अगस्त 13 -- पिथौरागढ़। जनपद में रोजाना नियमित अंतराल में हो रही बारिश के कारण जनपद के 25 से अधिक सड़के बंद है। बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी- मिलम मार्ग में पहाड़ी से मलवा व पत्थर आने से आवाजाही ठप है। पुलिस ने बताया कि संबंधित विभागों के और से मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने यात्रियों से यातायात करने से पूर्व सड़क के बारे में जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...