पिथौरागढ़, दिसम्बर 10 -- मुनस्यारी। नगर में आए दिन लग रहे जाम से छुटकारा न मिलने पर यूथ कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। बुधवार को युकां जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू ने कहा कि बीते कुछ दिनों से मुनस्यारी शहर में जाम की समस्या मुसीबत बन गई है। रोजाना लग रहे जाम से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हैं। कहा कि शास्त्री चौक से डाण्डाधार, शास्त्री चौक से स्टेट बैंक तक लोग जहां मर्जी वाहन खड़ी कर रही हैं। जाम से स्कूली बच्चों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। दानू ने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...