शाहजहांपुर, अगस्त 12 -- कांट, संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नगर पंचायत कांट की अध्यक्षा मुनारा बेगम के वित्तीय अधिकार बहाल कर दिए हैं। निर्णय के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। अध्यक्षा के बेटे रईस मियां ने इसे न्याय की जीत बताया। हालांकि आदेश की सर्टिफाइड कॉपी अभी नहीं मिली है। रईस मियां ने बताया कि मंगलवार देर शाम तक आदेश की प्रति मिलने की उम्मीद है, जिसे बुधवार को लखनऊ में शासन को सौंपा जाएगा। इसके बाद शासन सीज किए गए अधिकार बहाल कर देगा। सभासदों ने मुनारा बेगम पर बोर्ड की बैठकों में शामिल न होने और उनकी अनुपस्थिति में प्रस्ताव पास करने के आरोप लगाए थे। शिकायत पर डीएम ने सीडीओ से जांच कराई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी। ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने भी मामले की शिकायत की थी। इसके आधार पर 15 जु...