पलामू, नवम्बर 29 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार, शिविर का आयोजन मुनकेरी और पंचायत में किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के आधा दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए जहां से सभी लाभान्वितों के कार्यों का निष्पादन किया गया और उनके आवेदन प्राप्त किए गए। पंचायत मुनकेरी में कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए और 29 आवेदकों का ऑन हॉटस्पॉट समाधान किया गया। प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति देते हुए लाभुक को लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। शेष लंबित मामले को निश्चित अवधि में निष्पादन कर दिया जाएगा। शिविर में लाभुकों को सहायता प्रदान करते हुए छतरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू ने कहा की कार्यक्रम सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सभी पंचायतो से प्राप्त आवेदन पर प्रखंड प्रशासन पूरी ततपरता के साथ उनकी समस्याओं के समाधान ...