हापुड़, अगस्त 4 -- हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुदाफरा चौकी पर सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर हापुड़ किठौर रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि उनके द्वारा संदिग्ध को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया, लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसको लेकर पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों में नोकझोक हो गई। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने मामले को शांत करा दिया। स्थित बिगड़ती देख तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे से अधिक समय तक ग्रामीण पुलिस को समझाती रही। तब जाकर ग्रामीण शांत हुआ। पुलिस की जांच में पता चला कि पकड़ा गया संदिग्ध मदबुद्धि था जो पैदल पैदल यहां पहुंच गया था। सोमवार दोपहर को मुदाफरा के ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को देखा। उससे जानकारी करने पर वह कुछ नहीं बता सका। मौके पर म...