लखनऊ, नवम्बर 25 -- रहीमाबाद। माल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मुण्डन समारोह में गोला दगाते समय अचानक फट गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। सोमवार को रामनगर गांव में बादल की बेटी का मुण्डन समारोह था। वहां घघचैला निवासी प्रभु और नरेश भी आए थे। नरेश ने जैसे जलती माचिस गोले में लगाई तो गोला फट गया। उसके सीने पर गंभीर घाव हो गया। देर रात नरेश ने 112 नंबर पर कॉल करके आरोप लगाया कि प्रभु ने गोली मारी है। इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद ने बताया कि नरेश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...