महाराजगंज, मई 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के मुडिला व चंडीथान गांव से भारी पैमाने पर खाद तस्करी हो रही है। साइकिल व बाइक सवार प्रतिदिन डीएपी व यूरिया की खेप नेपाल पहुंचने में जुटे हैं। पुलिस और एसएसबी की सरहद पर चौकसी के बाद भी तस्करों का मनोबल नहीं टूट रहा है। सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। वैसे सीमावर्ती थाना व चौकी को तस्करी रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...