मथुरा, जुलाई 8 -- मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा है। रोडवेज बसों के माध्यम से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु गोवर्धन पहुंच रहे हैं और गिरिराज जी के दर्शन एवं परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। रोडवेज के अधिकारियों की मानें तो मंगलवार तक रोडवेज को सभी सात जिलों से करीब 900 बसें प्राप्त हो गईं, जिनको मेला ड्यूटी में लगा दिया गया है। रोडवेज के मुताबित पांच दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालु बसों के माध्यम से मथुरा से गोवर्धन और गोवर्धन से मथुरा का सफर तय कर चुके हैं। बताते चलें कि मुड़िया पूर्णिमा को केवल एक दिन शेष रह गया है। 10 को पड़ने वाली पूर्णिमा में लाखों श्रद्धालुओं के गोवर्धन पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसको देखते हुए सभी विभाग व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं तो रोडवेज द्वारा भी बसों की संख्या को लगातार ...