बुलंदशहर, अगस्त 20 -- कोतवाली क्षेत्र के मुड़ा खेड़ा स्थित नहर में बुधवार की दोपहर उतराता हुआ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने मुंडाखेड़ा स्थित नहर में उतराता हुआ युवक का शव देखा। नहर में युवक का शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के सबको नहर से बाहर निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन युवक के सब की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर मुंडा खेड़ा नहर में एक तैरता हुआ युवक का शव मिला है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। लेकिन अभी शिनाख...