बाराबंकी, अक्टूबर 29 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में रामपुर कटरा गांव के पास मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर एक बदमाश ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। घेराबंदी कर पुलिस ने घायल बदमाश को धर दबोचा। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा व बाइक बरामद की है। पुलिस टीम पर झोंका फायर: सफदरगंज थानाध्यक्ष अभय कुमार चौरसिया ने अपनी टीम के साथ मंगलवार की रात रामपुर कटरा गांव के पास वाहनों की चेकिंग लगा रखी थी। इसी दौरान बाइक से एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया। सिपाहियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक सहित भागने लगा। लेकिन उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। मामला संदिग्ध होने पर सिपाह...