बिजनौर, फरवरी 22 -- थाना मंडावर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर नेवला गिरफ्तार कर लिया। नौ फरवरी को थाना नगीना देहात में क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ने दो साथियों के साथ मिलकर दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश पर जनपद के कई थानों में करीब 30 मुकदमें दर्ज हैं। देररात थाना मंडावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव मोहंडिया पुलिया पर चेकिंग की। इस दौरान किरतपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश में अपना नाम मनोज उर्फ नेवला पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम अंगाखेडी थाना मंडावर और खुद को थाना मंडावर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया...