मिर्जापुर, अगस्त 8 -- अहरौरा। थाना क्षेत्र वाराणसी-शक्तिनगर रोड, वनस्थली महाविद्यालय के समीप स्थित जंगल में गुरुवार की रात लगभग ढाई बजे जिला बदर, हिस्ट्रीशीटर, बीस हजार का इनामिया बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया l इनकाउंटर में गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे मण्डलीय अस्पताल मिर्जापुर में भर्ती कराया गया है। अहरौरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर हिस्ट्रीशीटर बीस हजार का इनामी का अपराधी क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित जंगल में छिपा है। पक्की खबर पर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया। पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही अपराधी गिरफ्तारी से बचने लिए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागाl पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाह...