गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- लोनी। अंकुर विहार थाना पुलिस ने सोमवार तड़के लाल बाग कॉलोनी के पास मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। अंकुर विहार थाना पुलिस सोमवार तड़के लाल बाग कॉलोनी स्थित कीकर के जंगल के पास जांच कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी पर दो युवक डाबर तालाब की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने इन्हें रुकने का इशारा किया। युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में स्कूटी चला रहे युवक के पैर में गोली लगी। संतुलन बिगड़ने से स्कूटी गिर गई। पुलिस टीम ने दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में घायल बदमाश में अपना नाम योगेश उर्फ काके निवासी प्रेम नगर थाना क...