रायबरेली, मई 22 -- सलोन। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन के पीछे तालाब के पास पुलिस व गो मांस तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। अपने बचाव में पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो गो मांस तस्करों के पैर में गोली लगी है। अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया। बुधवार रात लगभग दो बजे मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की कुछ लोग बध करने के लिए मवेशी विकास नगर मोहल्ले के अस्पताल के पीछे सुनसान जगह पर ले जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह, कस्बा के दरोगा प्रवीण पुंज व भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को देख तस्करों ने फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पैर में गोली लगने से कोतवाली क्षेत्र के अता नगर गांव निवासी दिलशाद तथा सहबान निवासी पूरे गडरिया काशीराम कॉलोनी रायबरेली...